Adityapur (Sanjeev Mehta) : फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल सोसाइटी द्वारा संचालित वंनबन्धु परिषद एकल अभियान की एनुअल जेनरल मीटिंग रविवार को आदित्यपुर स्थित एक होटल में सम्पन्न हुआ. जिसमें एकल विद्यालय की गुणवत्ता सुधारने पर विमर्श हुआ. जिसमें उद्यमी दिलीप गोयल मौजूद थे. उन्होंने बताया कि एकल विद्यालय के गुणवत्ता सुधारने के लिए कोलकाता की टीम लगी हुई है, उम्मीद है इसमें अवश्य सुधार होगी.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : ट्रेड लाइसेंस बनवाने के लिए साकची बाजार मास्टर कार्यालय 2 से तीन दिनों तक लगेगा कैंप
कार्यक्रम में वर्ष भर का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता और माता सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर और हनुमान चालीसा पाठ से हुआ. संचालन माहेश्वरी दुबे ने किया. कोषाध्यक्ष संजय केडिया ने वर्ष भर का लेखा जोखा प्रस्तुत किया. परिषद ने नए वर्ष के लिए दिलीप गोयल के स्थान पर राजेश मित्तल को अध्यक्ष और सचिव अभिषेक गर्ग को चुना. वही महिला समिति की अध्यक्ष नीलम केडिया और सचिव ममता बाकडेवाल को चुना.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय : छात्र संख्या बढ़ी, शिक्षकों के स्वीकृत पद वही
Leave a Reply