डॉ अजय ने कहा- कमजोर लोगों की सहायता करना ही सच्ची पूजा
Sanjeev Mehta
Adityapur : हरिओम नगर स्थित मां भवानी यूथ क्लब दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन गुरुवार देर रात संपन्न हुआ. बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित पूर्व सांसद व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने फीता काटकर पंडाल का उद्घाटन किया. उन्होंने संबोधन में कहा कि समाज में सेवा भाव बड़ी बात है. आज समाज में अलगाव बढ़ा है. हमें मां दुर्गा से कामना करनी चाहिए कि यह अलगाव खत्म हो, यही सच्ची पूजा होगी. धर्म जाति की राजनीति बंद होनी चाहिए. हमें निर्बल का अपेक्षानुसार सहयोग करना चाहिए. (पढ़ें, चांडिल : गांव की मुख्य सड़क है जलमग्न, दुर्गोत्सव में कैसे मनाएंगे खुशियां)
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अजय सिंह ने दुर्गा सप्तशती की महिमा का बखान किया और किस प्रकार असुरों का मां दुर्गा ने वध किया इसका संक्षिप्त वर्णन किया. भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह ने भी समारोह को संबोधित किया. उद्धाटन समारोह में रांची कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय पांडेय, कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश तिवारी, सुरेश धारी, ऋषि मिश्रा, राहुल यादव, अजितेश कुमार, राजद के प्रदेश सचिव वीरेंद्र यादव, रामशंकर पांडेय, थाना प्रभारी राजन कुमार, बजरंग सिक्युरिटी सर्विसेज के निदेशक अमरनाथ ठाकुर, जगदीश नारायण चौबे आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन क्लब के अध्यक्ष अंबुज कुमार ने किया.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : NH-33 पर तीन सड़क हादसे में पांच वाहनों में भिड़ंत, पांच घायल
Leave a Reply