- ठेका एजेंसी के कर्मचारियों की मिलीभगत
- उपायुक्त व जियाडा के अधिकारी को दी गई जानकारी
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर में केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) की जमीन पर भू-माफियाओं की नजर है. श्रीडूंगरी से सटे एसटीपीआई की चहारदीवारी (बाउंड्री वॉल) को भूमाफिया जबरन तोड़कर अतिक्रमण का प्रयास कर रहे हैं, जिसे देखने वाला कोई नहीं है. करीब आठ वर्ष पूर्व केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से झारखंड के तीन अलग-अलग जिलों में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का निर्माण कराया गया है. जिसमें जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर, नियर 7 फेज के पास भी करोड़ों के लागत से सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया भवन का निर्माण कराया गया है. हालांकि यह सॉफ्टवेयर पार्क अब तक प्रारंभ नहीं हो सका है. लेकिन बिल्डिंग और चहारदीवारी निर्माण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इस बीच श्रीडूंगरी से सटे बाउंड्री वाल को कुछ भू-माफियाओं द्वारा दिनदहाड़े ड्रिल मशीन के सहारे तोड़ा जा रहा है. चहारदीवारी तोड़ने वाले मजदूरों से पूछे जाने पर बताया गया कि स्थानीय किसी तरुण महतो नामक व्यक्ति द्वारा तोड़ने का काम करवाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : मंत्री बेबी देवी ने जनता दरबार में सुनीं लोगों की समस्याएं
एजेंसी के कर्मचारी बने अनजान, पूर्व में हुआ था जमीन विवाद
सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क की चहारदीवारी जबरन तोड़े जाने के मामले को लेकर बिल्डिंग बनाने वाले एजेंसी के लोगों से जब बात की गई तो वे पूरे मामले पर अनजान बन रहे. बाद में पूछे जाने पर बिल्डिंग की देखरेख का काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि पूर्व में श्रीडूंगरी के स्थानीय लोगों से एंट्री गेट, सड़क निर्माण व चहारदीवारी को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था. इसके बाद उक्त जमीन को छोड़कर घेराबंदी की गई है. जबकि एजेंसी के कर्मचारियों के मिलीभगत से पहले वहां टीना शेड से बनाए गए गोदाम को चहारदीवारी के अंदर घेर दिया गया जिसे अब तोड़कर मिलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Chandil : ईचागढ़ प्रखंड में सभी विभागों के कार्यों की हुई समीक्षा
अधिकारियों ने कही कार्रवाई की बात
चहारदीवारी तोड़े जाने के मामले को लेकर एसटीपी के पूर्व निदेशक रहे सिद्धार्थ राय से जब दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि चहारदीवारी से सटे किसी भी जमीन को छोड़ा नहीं गया है. गेट के पास एक घर पूर्व में बनाए जाने के चलते जियाडा द्वारा उसे छोड़ दिया गया था. लेकिन वह मामला अभी लंबित है. पूर्व निदेशक ने बताया कि उनका तबादला हो गया है. लेकिन पूरे मामले को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा ताकि समय से अतिक्रमण को रोका जा सके. वहीं सरायकेला उपायुक्त व जियाडा के अधिकारी को भी मामले से अवगत करा दिया गया है.
Leave a Reply