Adityapur (Sanjeev Mehta) : उर्दू भवन के अध्यक्ष और हैंड बॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव हसन इमाम मल्लिक के घर ईद के अवसर पर शहर के जाने माने लोग उन्हें मुबारकबाद देने पहुंचे. हसन इमाम टाटा स्टील जेआरडी कॉम्प्लेक्स खेलकूद विभाग के मैनेजर व अंतरराष्ट्रीय हैंड बॉल खिलाड़ी सह कोच भी हैं. उन्हें मुबारकबाद देने वालों में आदित्यपुर नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसीडेंट शैलेश कुमार सिंह व सचिव सतीश सिंह, पूर्व विधायक मन्नान मालिक, एसएसपी पाकुड़ प्रभात कुमार समेत पहुंचे टाटा स्टील के कई अधिकारी शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें : महेंद्र सिंह धोनी के पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अधिकारियों ने हसन इमाम मल्लिक को सपरिवार ईद की बधाई दी. पुरेंद्र नारायण ने कहा कि हसन इमाम से हमारा दोस्ती 1995 से है जब हम दोनों टाटा स्टील के एलडी 2 में साथ काम करते थे. तभी से वे हसन इमाम के घर हर वर्ष ईद मनाने आते रहे हैं. पुरेंद्र ने ईद उल फितर को मुस्लिम भाइयों का पवित्र त्योहार बताया और इसे साम्प्रदायिक सद्भाव, आपसी भाईचारे और एकता का प्रतीक त्योहार बताया.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : पूर्व उपमुख्यमंत्री से मिला एसिया का प्रतिनिधि मंडल, रखी समस्याएं
Leave a Reply