Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर में भाजपा नेता व सिमडेगा जिला के प्रभारी शैलेंद्र सिंह के आवास पर भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र सिंह का अभिनंदन किया गया. शनिवार को करीब संध्या 6:00 बजे एमआइजी आदित्यपुर 2 स्थित आवासीय कार्यालय में पार्टी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र सिंह का आगमन हुआ. वे पार्टी के कार्य से सरायकेला दौरे पर हैं. इस अवसर पर शैलेन्द्र सिंह ने उनको शॉल ओढ़ाकर और गणेश जी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया. उनके साथ पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष गुंजन यादव का भी स्वागत किया गया. मौके पर आरआईटी मंडल अध्यक्ष अमितेश अमर, वरिष्ठ नेता प्रभाकर, कौशलेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, मुन्ना कुमार आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : एलबीएसएम कॉलेज में कविता उत्सव आयोजित, 18 भाषाओं के कवि हुए शामिल