Adityapur (Sanjeev Mehta) : सरायकेला-खरसावां जिले के यातायात थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को नो पार्किंग जोन में खड़ी वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया है. उन्होंने आए दिन हो रहे सड़क घटनाओं की गंभीरता से लेते हुए कंपनी मालिकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि बड़े वाहन को रोड पर पार्क नहीं करें, वरना कार्रवाई होगी. परंतु कुछ कंपनी आदेश के उल्लंघन कर अभी भी रॉन्ग साइड में गाड़ी खड़ी कर रहे हैं. आज इस बात को यातायात थाना प्रभारी ने गंभीरता से लेते हुए रामकृष्णा फोर्जिंग के 11 गाड़ियों से 5500 रुपये का फाइन काटा है. साथ ही हिदायत दी है कि, अगर दोबारा गाड़ी पार्क की जाती है तो वरीय अधिकारियों की इसकी जानकारी देते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिससे कंपनी मालिकों में खलबली मची हुई है. उन्होंने बताया कि वाहन को सड़कों पर गलत तरीके से खड़ा कर दिया जा रहा है. यातायात थाना प्रभारी ने कहा कि कंपनी मालिकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं बावजूद वे बाज नहीं आ रहे हैं. जिससे आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है. आज इसी को देखते हुए जुर्माना वसूला गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : श्रवण देबुका बने अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के उपाध्यक्ष
[wpse_comments_template]