- धीराजगंज के 2 अपार्टमेंट्स के 3 फ्लैट में दिया घटना को अंजाम
- फ्लैटवासियों के दौड़ाने पर भागे बदमाश
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के धीराजगंज के पास 2 अपार्टमेंट्स के 3 फ्लैट में सोमवार की देर रात लाखों की चोरी की घटना घटी है. सीसीटीवी फुटेज में सभी चोरों की तस्वीरें कैद हैं. चार चोर मुंह पर कपड़ा बांध नंगे बदन चोरी की घटना को अंजाम दिया. एक परिवार द्वारा शोर मचाने पर फ्लैटवासियों ने तलवार लेकर दौड़ाया तो नंगे बदन आए चोर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : कोड़ा दम्पती के प्रयास से लगा नया ट्रांसफार्मर
थाना में दी गई लिखित शिकायत के अनुसार चोरों ने एसडीएस बी टावर के फ्लैट नंबर 504 और 502 का ताला तोड़कर चोरी की है. फ्लैट नंबर 504 निवासी रश्मि रंजन नंदन ने बताया कि उनके परिवार को एक कमरे में बंद कर चोरों ने रात करीब ढाई बजे 5 लाख से ज्यादा के गहने और नगद चोरी कर ली. बीबी विस्वास का फ्लैट नंबर 502 बंद था. उसमें भी चोरों ने ताला तोड़ कर चोरी की है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : सतीश भाजयुमो व संजय बने एसटी मोर्चा प्रभारी
वहीं धीराजगंज में ही चोरों ने रात डेढ़ बजे हनुमान टावर के फ्लैट नंबर 416 में आशुतोष शुक्ला के घर चोरी करने घुसे, लेकिन वहां सफलता नहीं मिली. सभी चोरों की तस्वीरें सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस लिखित शिकायत के बाद चोरों की पड़ताल में जुट गई है. थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने जांच में पुलिस अधिकारियों को लगा दिया है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : गुवा खदान से प्रभावित ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा
[wpse_comments_template]