Adityapur (Sanjeev Mehta) : राहुल गांधी के चुनाव दौरे का खर्च झारखंड सरकार द्वारा वहन किये जाने पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान को कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष फुलकांत झा ने ओछी मानसिकता का परिचायक बताया है. फुलकांत झा ने कहा कि राहुल गांधी से खुद की तुलना करना ही हिमंत बिस्वा का हास्यास्पद बयान है. उन्होंने कहा कि यहां जब डबल इंजन की सरकार थी तब 76 फीसदी बाहरी लोगों को कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन महागठबंधन की सरकार बनते ही उनके पेट में दर्द होने लगा है. उन्होंने कहा कि चम्पई सोरेन के मुख्यमंत्री से हटने पर शोर मचाने वाली एनडीए नेता उस वक्त कहां थे, जब जीतनराम मांझी को हटाकर नीतीश कुमार पुनः सत्तासीन हुए थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : विधायक ने समिति कार्यालय निर्माण का किया शिलान्यास
[wpse_comments_template]