Adityapur (Sanjeev Mehta) : उद्योग सचिव वंदना दादेल और उद्योग निदेशक सह जियाडा के प्रबंध निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह कल शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे से आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में उद्योग प्रतिनिधियों से मिलेंगे और एक सभा को संबोधित करेंगे. यह जानकारी उद्यमी संगठन एसिया अध्यक्ष संतोष खेतान ने दी. इस बैठक में प्रदूषण नियंत्रण विभाग, कारखाना निदेशालय और उद्योग से संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. बता दें कि वर्तमान उद्योग सचिव वंदना दादेल का आदित्यपुर के उद्योगों के विकास, औद्योगिक क्षेत्र की सड़क स्ट्रीट लाइट और ड्रेनेज बनाने में काफी अधिक योगदान था और बहुत सालों के बाद फिर वे उद्योग सचिव के रूप में उद्यमियों से मिलेंगी.
इसे भी पढ़ें :मझगांव : 11 सूत्री मांगों को लेकर राजस्व कर्मचारियों ने काला बैच लगा कर किया कार्य
Leave a Reply