- चंपाई के भाजपा में जाने का झामुमो पर कोई असर नहीं – रामदास सोरेन
Adityapur (Sanjeev Mehta) : सरायकेला जाने के क्रम में आदित्यपुर इमली चौक और कांड्रा में मंत्री रामदास सोरेन का झामुमो नेताओं ने जोरदार स्वागत किया है. मंत्री ने मौके पर पत्रकारों से कहा कि झारखंड राज्य में फिर झामुमो की ही सरकार बनेगी. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद गुरुवार को पहली बार झामुमो की बैठक सरायकेला में हो रही है. इसमें शामिल होने मंत्री रामदास सोरेन सरायकेला जा रहे थे. इसी क्रम में आदित्यपुर इमली चौक और कांड्रा चौक पर झामुमो केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य कृष्णा बास्के के नेतृत्व में मंत्री रामदास सोरेन का झामुमो नेताओं ने भव्य स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : डब्ल्यू टाइप, ईडब्ल्यूएस, जनता रो हाउस निवासियों ने आवास बोर्ड कार्यालय घेरा
मौके पर मंत्री रामदास सोरेन ने बताया कि इस बार भी पूरे प्रदेश से बीजेपी का सूपड़ा साफ होने जा रहा है. वहीं मंत्री ने दावा किया कि सरायकेला विधानसभा सीट पर भी झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रचंड बहुमत के साथ जीतने जा रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बीजेपी में जाने के बाद कोल्हान के किसी भी सीट पर कोई फर्क नहीं पड़ने जा रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार में वापसी को तैयार है. इसी को लेकर आज सरायकेला में कोल्हान के झारखंड मुक्ति मोर्चा के सांसद, मंत्री और विधायक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे. इस मौके पर झामुमो केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य गणेश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष अमृत महतो आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : घर बचाने के लिए सड़क से सदन तक करेंगे आंदोलन – महाली
Leave a Reply