Lagatar Correspondent
Adityapur (Saraekela): आदित्यपुर थाना क्षेत्र के केंदू गाछ के पास बीते 18 मई को बंद बोरे में फेंक गए शव के मामले में आदित्यपुर पुलिस के हाथ सफलता लगी है. पुलिस ने इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझा ली है. बोरे में मिले शव की पहचान रणवीर शर्मा नवगछिया, बिहार निवासी के रूप में की गई है. उसकी चार पुत्री और एक पुत्र है. वह अपने गांव में ही बढ़ई का काम करता था.इस मामले में मृतक की साल्डीह बस्ती निवासी रूबी देवी तथा उसके पति पूर्ति शर्मा को आदित्यपुर पुलिस ने रविवार रात को गिरफ्तार कर लिया है.
- आदित्यपुर पुलिस ने सुलझाई 18 मई को बोरी में मिले शव की गुत्थी
- भांजी व उसका पति पूर्ति शर्मा गिरफ्तार, दो अन्य आरोपी फरार
- बिहार के नवगछिया का था मृतक रणवीर शर्मा
आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार के अनुसार प्रेम प्रसंग में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. पुलिस के अनुसार रणवीर का अपनी भांजी से ही प्रेम संबंध था. वह अपनी भांजी से गांव से मिलने के लिए मांझी टोला (जमशेदपुर) स्थित उसके घर आया था. पूर्ति शर्मा ने वहां 16 मई की रात रणवीर को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसके बाद उसने रणवीर शर्मा को चाकू से मारकर और कपड़ा से गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बोरे में शव को भरकर केंदू गाछ मोड़ के पास नाली में फेंक दिया. बताया जाया रहा है कि रणवीर की हत्या में विशेश्वर शर्मा और उसकी पत्नी भी आरोपी हैं, दोनों फरार हैं. थाना प्रभारी ने जल्द मामले का खुलासा करने का दावा किया है.