Adityapur (Sanjeev Mehta) : राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य सचिव केके सिंह ने पाटरा जाति के प्रतिनिधियों को दूसरी सुनवाई के लिए आमंत्रण पत्र भेजा है. बता दें कि पिछले चार जुलाई को पाटरा जाति के प्रतिनिधियों को आयोग के अध्यक्ष ने रांची बुलाकर उनके दावे को सुना था, तब जाति के प्रतिनिधियों ने अपने दावे को लेकर कई प्रकार के सबूत और गवाह प्रस्तुत कर स्वयं को पिछड़ा वर्ग अनुसूची 2 में शामिल करने का दावा किया था. पाटरा जाति के सदस्यों ने अध्यक्ष से मांग की थी कि वे लोग संयुक्त बिहार के समय से पिछड़ा वर्ग अनुसूची 2 में शामिल थे लेकिन झारखंड अलग होने के बाद उनकी जाति को इस सूची से हटा दिया गया है. प्रतिनिधि ने आयोग के अध्यक्ष को बताया कि उनकी जाति तसर के कपड़े बुनने का काम करती है जो ओडिसा और पश्चिम बंगाल से सटे क्षेत्रों और खासकर कोल्हान में उनकी जाति की आबादी बहुतायत है किंतु उन्हें उनकी अहर्ता के अनुसार सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. तब अध्यक्ष ने पाटरा जाति को उनका हक देने का आश्वासन दिया था.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : शोकाकुल परिवार से मिले विधायक समीर मोहंती
Leave a Reply