Adityapur (Sanjeev Mehta) : 20 सूत्री प्रभारी सह मंत्री बन्ना गुप्ता 11 सितंबर सोमवार को आदित्यपुर में जन सुनवाई करेंगे. जिसकी तैयारी में जिले के कांग्रेसी जुट गए हैं. यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी सरायकेला खरसावां के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बुज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि जिला के प्रभारी मंत्री एवं 20 सूत्री प्रभारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता आदित्यपुर स्वर्णरेखा गेस्ट हाउस आशियाना ट्रेड सेंटर के पास आदित्यपुर एक में प्रातः 10:00 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
इसे भी पढ़ें :चांडिल : लगातार घट रहा डैम का जलस्तर, 181.50 मीटर पर पहुंचा
आमजनों से उपस्थित होने का आग्रह
आम जनों की जन समस्याओं का त्वरित निदान करेंगे. मंत्री स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं आपदा प्रबंधन के साथ-साथ अन्य विभागों से जुड़ी समस्याओं के मामलों का भी जनसुनवाई कार्यक्रम में हल करने का प्रयास करेंगे. अंबुज कुमार ने कहा कि आदित्यपुर गम्हरिया समेत सरायकेला खरसावां जिला के सभी आमजनों से आग्रह है कि जिनको भी किसी प्रकार की समस्या हो वे निदान कराने के लिए कार्यक्रम में 10:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक उपस्थित हों. जनसुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभागों के पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहेंगे.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : बेजुबान जानवर को बनाया हवस का शिकार, छह माह की बछिया से दुष्कर्म