Adityapur (Sanjeev Mehta) : भाजपा नेता गणेश महाली ने हेमंत सरकार के ग्रीन राशन कार्ड पर तंज कसते हुए कहा है कि हेमंत सरकार ने बिना तैयारी किए ही अपने राजनीतिक वाहवाही लूटने के लिए इस तरह के आनन फानन में ग्रीन राशन कार्ड बनवाने का काम किया था. लेकिन ग्रीन कार्ड के उपभोक्ताओं को ठीक से राशन तक नहीं दे पा रही है.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : छोटानागरा में राम मंदिर झंडा लगाने के विवाद के बाद ग्रामसभा के सचिव व कोषाध्यक्ष बदले गये
जिस ग्रीन राशन कार्ड में हेमंत सरकार राशन नहीं दे पा रहे हैं और लोगों ने ग्रीन राशन कार्ड को बेकार समझ रहे थे उसी ग्रीन राशन कार्ड पर अब मोदी सरकार मुफ्त गैस कनेक्शन देना शुरू किया है. अब तो लोग भी कह रहे मोदी है तो मुमकिन है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार हर मोर्चे पर विफ़ल साबित हो रही है.
इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 3,000 छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा करेंगे
Leave a Reply