- कार्यशाला में 91 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
- स्टील स्ट्रक्चर्स की सीमित अवस्था डिजाइन एलएसडीएसएस-2024 पर चर्चा
Adityapur (Sanjeev Mehta) : एनआईटी जमशेदपुर में 19 मई से 22 मई तक सिविल इंजीनियरिंग विभाग ने स्टील संरचनाओं की सीमित अवस्था डिज़ाइन एलएसडीएसएस-2024 पर राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित हुई. यह कार्यशाला झारखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और नवाचार परिषद (जेसीएसटीआई) द्वारा प्रायोजित थी. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आईएस 800-2007 के अनुसार स्टील संरचनाओं के डिजाइन पर चर्चा और प्रशिक्षण प्रदान करना था. प्रतिभागियों ने स्टील संरचनाओं के डिजाइन, विभिन्न प्रकार के कनेक्शन, और अग्नि प्रतिरोधी डिजाइन की बारीकियां सीखी. कार्यशाला में प्रोफेसर वेंकटेश केआर कोडुर जैसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण व्याख्यान दिए.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : ईचागढ़ में दो किन्नर मतदाता भी करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
कार्यशाला में कुल 91 प्रतिभागियों (46 ऑफलाइन और 45 ऑनलाइन) ने हिस्सा लिया. कार्यशाला को संपन्न कराने में कार्यक्रम के प्रमुख आयोजनकर्ता एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक और सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रो. (डॉ.) आरवी शर्मा, डॉ. संजय कुमार, प्रो. वीरेंद्र कुमार, डॉ. केके शर्मा, डॉ. एस माधुरी और डॉ. एके चौधरी शामिल थे. यह जानकारी संस्थान के मीडिया प्रभारी सुनील कुमार भगत ने दी.
Leave a Reply