Adityapur (Sanjeev Mehta) : वर्ष 2020 में शुरू हुई वन नेशन वन कार्ड के तहत आईएम पीडीएस डीपीएमयू स्कीम के अनुबंधकर्मियों को दो साल से मानदेय नहीं मिल रहा है. जिसके लिए सरायकेला जिले के अनुबंधकर्मियों ने पीडीएस दुकानदार संघ और फायर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव सह कांग्रेस नेता फुलकांत झा के माध्यम से खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता से गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : एनआईटी में 15 सितंबर तक मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा
फुलकांत झा ने बताया कि केवल सरायकेला ही नहीं पूर्वी सिंहभूम, कोडरमा, लातेहार, जामताड़ा, रामगढ़ के अनुबंधकर्मियों को भी दो साल से मानदेय नहीं दिया जा रहा है. ये लोग स्थानीय हैं और लगातार इस स्कीम के तहत डाटा एंट्री आपरेटर का काम करते आ रहे हैं. इनकी नियुक्ति अनुबंध बेसिस पर 26 हजार रुपये प्रति माह के दर पर हुआ था. उन्होंने बताया कि वे इन अनुबंधकर्मियों की स्थिति से मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को अवगत कराते हुए शीघ्र इनका बकाया भुगतान देने की मांग कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : एनएच पर जल जमाव और कीचड़ से लोग परेशान
Leave a Reply