- मंत्री व प्रधान न्यायाधीश भी पहुंचे पंडालों के उद्घाटन में, आज से जुटेगी भक्तों की भीड़
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर में महाषष्ठी को देर रात तक पंडालों के पट खोलने के लिए उद्घाटन समारोह का आयोजन होता रहा. रात में गरबा की धूम रही, जिसमें श्रद्धालु महिलाएं डांडिया के साथ जमकर मां की भक्ति में नृत्य करती नजर आईं. कहीं-कहीं माता जागरण का आयोजन हुआ, जिसमें भक्त जमकर झूमे. आदित्यपुर में कुल 35 स्थानों पर पंडाल का निर्माण कर मां की आराधना हो रही है. इसे देखने झारखंड के साथ दूसरे राज्यों के भी श्रद्धालु यहां की पंडालों की खूबसूरती और अलग अलग थीम पर बने पंडालों के दर्शन को पहुंच चुके हैं. शुक्रवार की रात जहां राज्य के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन आधा दर्जन पंडालों का उद्घाटन कर श्रद्धालुओं को दशहरा की बधाई दी, वहीं जिले के प्रधान न्यायाधीश विजय कुमार भगवती संघ के पंडाल पहुंचे और उद्घाटन किया.
इसे भी पढ़ें : पेंटागन ने किया खुलासा, चीन बाज नहीं आ रहा, LAC पर सड़क, पुल, हवाई अड्डे बनाता जा रहा है
शांति व सद्भाव से त्योहार मनाने की अपील
उन्होंने शहरवासियों से शांति और सद्भाव के साथ मां दुर्गा का त्योहार मनाने की अपील की. बता दें कि भगवती संघ की पूजा सरायकेला बार एससोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश के नेतृत्व में होता है. इस मौके पर राज्य के पूर्व प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ लाल मोहन महतो, महिला नेत्री शारदा देवी, अधिवक्ता एसके स्वाई, सुरेश धारी, राजू भगत उर्फ मुन्ना आदि मौजूद थे. राज्य के आदिवासी कल्याण और परिवार मंत्री चम्पई सोरेन ने सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी भाटिया और सालडीह में आपन जन क्लब के पंडाल का उद्घाटन किया. मौके पर क्लब के अध्यक्ष शान्तनु घोष, कोषाध्यक्ष सदी आदित्यदेव, अमित साबी, मनोज कुमार, राजा मछुआ, संरक्षक पीसी गोराई आदि गणमान्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : झारखंड : दिवाली के बाद से आंगनबाड़ी केंद्रों में बंटेगा अंडा
फैट टू फिटनेस की महिलाओं ने डांडिया के साथ किया गरबा
नवरात्र के उत्सव में आदित्यपुर में गुजराती संस्कृति देखी जा रहा है. यहां कल्पनापुरी में फैट टू फिटनेस की महिलाओं ने डांडिया के साथ गरबा नृत्य कर समां बांध दिया. गरबा नृत्य का नेतृत्व महिलाओं की लीडर निशा प्रकाश कर रही थी, जिनके साथ भारी संख्या में महिलाएं देर रात तक डांडिया नृत्य करती रहीं. वहीं आरआईटी को ऑपरेटिव सोसाइटी के दुर्गा पूजा उत्सव में भी महिलाएं पंडाल उद्घाटन के बाद जमकर गरबा नृत्य की और सोसाइटी के लोगों को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया. सोसाइटी के सचिव देवानंद सिंह ने बताया कि यहां पिछले 5 वर्षों से सोसायटी के लोगों के द्वारा मां दुर्गा पूजा का आयोजन पंडाल निर्माण कर धूमधाम से किया जा रहा है. वहीं आदित्य सिंडिकेट सोसाइटी में भी शुक्रवार की रात पंडाल का उद्घाटन के बाद महिलाओं और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा बिखेरी. यहां के सोसाइटी के अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि सोसाइटी में पिछले 18 वर्षों से धूमधाम से दुर्गोत्सव का आयोजन हो रहा है, जिसमें पुरुषों के साथ महिलाओं और बच्चों का भरपूर योगदान रहता है.
इसे भी पढ़ें : मां कालरात्रि की अराधना से शनिदेव होंगे शांत, रातरानी का फूल चढ़ाने से मां होती हैं प्रसन्न
राम मंदिर नवयुवक पंडाल का उद्घाटन किया पूर्व डीआईजी ने
महाषष्ठी के पावन अवसर पर आदित्यपुर 2 मार्ग संख्या 13-14 स्थित श्रीश्री राम मंदिर नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन कोल्हान के पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह, आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव एवं पूर्व भाजपा प्रत्याशी गणेश महली ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष विनय कृष्ण राजू सिंह, संयोजक निरंजन मिश्रा, स्वप्निल सिंह, मनोज तिवारी, लीलावती देवी, रिकू राय, संतोष चौबे, बिनोद सिंह, सोनी सिंह, सतीश मिश्रा, ओम प्रकाश सिंह, गौरी तिवारी, शंकर शांडिल्य, दीपक शुक्ल, अमित सिंह आदि मौजूद थे.
Leave a Reply