Adityapur : एनआईटी फैमिली क्लब की ओर से वरिष्ठ शिक्षक सम्मान सह होली मिलन कार्यक्रम संस्थान परिसर स्थित नव जीर्णोधारित क्लब हाउस में मंगलवार को हुआ. बता दें कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान का क्लब हाउस तकरीबन पिछले पच्चीस वर्षों से बंद एवं जीर्णशीर्ण अवस्था में था. हाल ही में संस्थान के निदेशक प्रो. करुणेश कुमार शुक्ला ने व्यक्तिगत रुचि लेकर इस क्लब हाउस का पुनर्निर्माण एवं रंगरोगन करवा कर पुन: चालू करवाया है. कार्यक्रम में संस्थान के सेवानिवृत्त शिक्षकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इसमें प्रो. वाईएन चौधरी, डॉ. बीएन प्रसाद, प्रो. बी कुमार, प्रो. जेएन यादव, प्रो. बीपी वर्मा, डॉ. तारणी मंडल के साथ-साथ संस्थान के कई प्रोफेसर अपने परिवार के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इसमें कई शिक्षक संस्थान से करीब 20 वर्ष पूर्व अवकाश प्राप्त चुके थे. शिक्षकों ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि काफी लम्बे समय के बाद सभी आपस में मिल रहे हैं, ये ऐतिहासिक क्षण है.
इसे भी पढ़ें : गुवा : जोजोगुटू गांव में फुटबॉल प्रतियोगिता में जामकुंडिया की टीम बनी विजेता
पूर्व प्रोफेसर ने अपने संस्मरण सुनाते हुए संस्थान के वर्तमान विकास एवं प्रगति पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि वर्षों बाद फिर से संस्थान में आकर संस्थान से जुड़ने का आनंद महसूस कर रहा हूं. होली मिलन कार्यक्रम संस्थान की महिला क्लब की अध्यक्ष सह निदेशक की पत्नी सरिता शुक्ला के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. मौके पर वरिष्ठ प्राध्यापकों की पत्नी के साथ-साथ संस्थान के वर्तमान प्राध्यापक भी अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए. निदेशक प्रो. केके शुक्ला ने इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन की आवश्यकता बतायी. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से सकारात्मक ऊर्जा और उमंग का संचार होता है. नये प्रोफेसर को अपने पूर्ववर्ती के इस अनुभवों से बहुत कुछ सीखाने का अवसर मिलता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. शलेन्द्र कुमार, प्रो. एसबी प्रसाद, सारिका पंकज एवं रचना यादव ने विशेष योगदान दिया.
[wpdiscuz-feedback id=”j3lh2lnq2r” question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback]