Adityapur (Sanjeev Mehta) : आरआईटी थाना परिसर में शनिवार को रामनवमी, चैती छठ और रमजान माह को लेकर शांति समिति के सदस्यों ने बैठक की. मौके पर सदस्यों ने रामनवमी के दौरान निकलने वाले जुलूस, शोभायात्रा आदि पर विशेष निगाह रखने को लेकर चर्चा की. शौर्य प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा के साथ पेयजल, सफाई की व्यवस्था रखने का अनुरोध किया. बैठक में शौर्य प्रदर्शन के दौरान जिला प्रशासन के पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और खिलाड़ियों का मूल्यांकन कर उनका उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत करने की मांग की गई. साथ ही रामनवमी, चैती छठ, रमजान जैसे पवित्र माह में सुरक्षा व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया.

इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : तीन माह बाद पुलिस के गिरफ्त में आया चोरी का आरोपी चेपा
सभी लोगों ने रखे अपने-अपने विचार
बैठक की अध्यक्षता कर रहे आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव ने सभी मांगों पर गौर कर रामनवमी और चैती छठ के मौके पर शांति पूर्ण तरीके से व्यवस्था करने की बातें कही. दूसरी और बैठक में उपस्थित आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह ने कहा कि रामनवमी, सरहुल, रमजान माह और चैती छठ पर सभी सदस्य विचार रखे ताकि पर्व त्योहार ठीक ढंग से मनाया जा सके. बैठक में अधिवक्ता ओम प्रकाश, थाना प्रभारी सागर लाल महथा, प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह, पार्षद धीरेन महतो, पार्षद पांडे मुखी एवं शांति समिति के सदस्य सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.