Adityapur (Sanjeev Mehta) : प्रभात नगर विकास समिति आदित्यपुर का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सांसद जोबा मांझी से मिला. उन्हें बताया कि प्रभात नगर विकास समिति एक सामाजिक संगठन है. प्रतिनिधिमंडल में समिति के अध्यक्ष रामचंद्र पासवान तथा संरक्षक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका समिति संध्या प्रधान शामिल थीं. दोनों बुधवार को सांसद से जोबा मांझी के आवास पर मिले और उन्हें साड़ी देकर सम्मानित किया. प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें न्यू हाउसिंग कॉलोनी आदित्यपुर प्रभात नगर आने का न्योता दिया. उन्हें सम्मान महोत्सव में शामिल होने को आमंत्रित किया. दोनों प्रतिनिधियों ने उन्हें न्यू हाउसिंग कॉलोनी की कुछ गंभीर समस्या से रूबरू भी कराया जिसपर सांसद जोबा मांझी आश्वस्त किया कि आगामी संसद सत्र में उनके मुहल्ले के समस्याओं को वे संसद में उठाएंगे. वहीं कुछ छोटी मोटी समस्याओं को वो अपने स्तर से सुलझाने को आश्वस्त किया.
इसे भी पढ़ें : Chandil : जमानत पर रिहा हुए डाटू सिंह का सुखराम ने किया स्वागत
Leave a Reply