Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के फेज 2 में स्थित एक्रोपोली मेटल इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले ठेका मजदूर शंकर कैवर्त काम के दौरान पिछले वर्ष अपने दाहिने हाथ की तीन उंगलियां गंवा बैठे थे. अब इसे लेकर जेबीकेएसएस के लोग प्रेम मार्डी के नेतृत्व में गुरुवार को कंपनी गेट पर मुआवजा को लेकर प्रदर्शन कर प्रबंधन पर दबाव बना रहे हैं. उनका आरोप है कि उंगलियों को गंवाने वाले ठेका मजदूर शंकर कैवर्त को कंपनी प्रबंधन द्वारा न तो मुआवजा दिया गया न ही उसे स्थायी किया गया है. जबकि मजदूर महीनों से फरियाद लगा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रांची–हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस से कटकर युवक ने की आत्महत्या
बता दें कि यह घटना एक वर्ष पूर्व की है. जब ठेका मजदूर शंकर कैवर्त का 31 मार्च 2023 को कंपनी में काम के दौरान दाहिने हाथ की तीन उंगलियां कट गई थी. तब ठेकेदार के द्वारा उसका इलाज कराया गया था. प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि मामला एक साल पुराना है और तब उसके इलाज के साथ ठेकेदार द्वारा मुआवजा दिया जा चुका है. दूसरी तरफ आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार ने कहा है कि वह स्थिति पर नजर रख रहे हैं अगर शांति व्यवस्था भंग हुई तो सारे आंदोलनकारियों पर केस दर्ज कर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने बताया प्रेम मार्डी हथियाडीह मामले में जेल नौ महीने जेल में रहकर बाहर आया है. उसने कुछ गड़बड़ी की तो दोबारा केस दर्ज कर जेल भेजेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पोटका सीओ को एलआरडीसी ने रिमाइंडर भेजा
Leave a Reply