Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर की बजरंग इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी सर्विसेज की 16वीं वर्षगांठ पर बुधवार की देर शाम रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ. इस दौरान भगवान शिव का तीन फीट का शिवलिंग स्थापित कर श्रद्धा भाव से दूध, घी, शहद, गन्ने का रस आदि से भगवान शिव के शिवलिंग का अभिषेक किया गया. इस दौरान देर रात तक भजन कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किया.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सारंडा क्षेत्र में बीती रात से भारी वर्षा से जन-जीवन प्रभावित
बजरंग सिक्योरिटी के एमडी अमरनाथ ठाकुर ने बताया कि 16वीं वर्षगांठ पर कंपनी के निजी कार्यालय का उद्घाटन हुआ है. उनकी कंपनी की सर्विस झारखंड के साथ ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार और छत्तीसगढ़ में दी जा रही है. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने कई गणमान्य लोग पहुंचे और महाप्रसाद ग्रहण किया. गणमान्य लोगों में भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, महामंत्री राकेश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अजय सिंह, उपेंद्र शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अम्बुज कुमार, प्रेम कुमार निर्मल, उद्यमी व एसिया सचिव सुधीर सिंह, कृष्ण गोपाल पिंटू, नरेंद्र चौधरी, दीपक कुमार, गणेश सिंह आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : रांची : डॉक्टर से 30 लाख की ठगी, डिजिटल अरेस्ट कर साइबर अपराधियों ने दिया घटना का अंजाम
[wpse_comments_template]