Adityapur : आदित्यपुर में पहली बार सेकेंड राष्ट्रीय एनटीपीसी आर्चरी टूर्नामेंट 2 से 11 अप्रैल तक एनआईटी मैदान में आयोजित की जाएगी. इसकी जानकारी सरायकेला-खरसावां जिला आर्चरी एकेडमी एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष मीरा मुंडा ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि इस आयोजन को ऑल इंडिया आर्चरी एसोसिएशन और झारखंड आर्चरी एसोशिएशन के निर्देश पर सरायकेला जिला आर्चरी एसोसिएशन सम्पन्न कराएगी. मैदान की उपलब्धता एनआईटी के निदेशक केके शुक्ला ने 10 दिनों के लिए करा दी है. इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के 192 तीरंदाज हिस्सा लेंगे.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : पोद्दार वैश्य समाज ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह
इसमें सीनियर वर्ग में 32-32 महिला व पुरुष, जूनियर वर्ग में 32-32 बालिका व बालक जबकि सब जूनियर वर्ग में भी 32-32 बालक बालिका हिस्सा लेंगे. 3 अप्रैल को टूर्नामेंट का उद्घाटन राष्ट्रीय तीरंदाजी एसोसिएशन के अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राष्ट्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर व झारखंड के राज्यपाल रमेश बैश करेंगे. टूर्नामेंट राष्ट्रीय तीरंदाजी एसोशिएशन की टेक्निकल टीम के देखरेख में सम्पन्न होगा. टूर्नामेंट के बेस्ट 16 तीरंदाजों के बीच 10 लाख रुपए की प्राइज मनी बांटी जाएगी. प्रेसवार्ता में वरीय जिला उपाध्यक्ष मंगल सिंह सोय, कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार मिश्रा, भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह मौजूद थे.
[wpse_comments_template]