- आदित्यपुर वासियों की आंखें हुईं नम, पुरेंद्र शवयात्रा में हुए शामिल
Adityapur (Sanjeev Mehta) : नए साल के पहले ही दिन एक साथ बाबाकुटी से छह युवकों की शव यात्रा निकली जो दुख की पराकाष्ठा थी. इसे देख आदित्यपुर वासियों के आंखें नम हो गई थी. इस शवयात्रा में आदित्यपुर नगर पर्षद के उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह शामिल हुए औऱ गहरी शोक संवेदना प्रकट किया है. बता दें कि आज सुबह बाबाकुटी के 6 युवकों की सड़क दुर्घटना में जमशेदपुर में मृत्यु हो गई थी.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : टास्क फोर्स ने सुरंगा से 30 टन अवैध कोयला किया जब्त

पुरेंद्र ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत मार्मिक और हृदय विदारक घटना है. इससे पूरे आदित्यपुर में शोक की लहर व्याप्त है. उन्होंने कहा कि आदित्यपुर ने एक साथ अपने 6 नौजवान बेटों को खोया है. इस हृदय विदारक घटना के उपरांत पुरेंद्र नारायण सिंह ने बाबाकुटी जाकर सभी शोक संतप्त परिवारों से मिले और अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए. उन्होंने झारखंड सरकार से प्रत्येक मृतक के आश्रितों को नौकरी एवं 20 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग की है. इस घटना पर जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश ने भी सबोक संवेदना व्यक्त किया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बर्मामाइंस में सैकड़ों लोगों ने थामा भारतीय जनतंत्र मोर्चा का दामन
पिकनिक मनाने जा रहे थे
सड़क दुर्घटना में शुभम कुमार, अनिरुद्ध कुमार यादव, अनिकेत कुमार महतो, हेमंत कुमार सिंह, पियूष उर्फ टुकटुक और सूरज कुमार की मौत हुई है. सभी युवक सूरज के टाटा इंडिगो से पिकनिक मनाने निकले थे. बता दें कि 31 दिसंबर की रात सभी दोस्त बाबाकूटी के एस रोड में नव वर्ष के पिकनिक की तैयारी के लिए एकजुट हुए थे. जहां सभी ने पुराने साल को जश्न के साथ विदा किया. इस दौरान सभी युवक एकसाथ लिट्टी चोखा बनाकर खाएं थे. सुबह में सभी ने पिकनिक की तैयारी कर ली. जो उनके मौत की वजह बन गई.
[wpse_comments_template]