Adityapur (Sanjeev Mehta) : सरायकेला डीसी रवि शंकर शुक्ला ने शुक्रवार की देर शाम जिले में शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए हैं. डीसी ने विभिन्न विद्यालयों में संचालित योजनाएं जैसे छात्रवृत्ति, एमडीएम, साइकिल वितरण, अध्ययन कर रहे बच्चों का आधार सिडिंग, इनरोलमेंट, पुस्तक वितरण, पुस्तकालयों की संचालन व्यवस्था, कक्षावार नामांकन आदि का बारी-बारी से समीक्षा किया. उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करने का निर्देश दिया है. डीसी ने स्कूलों में खेल, योगा, फर्स्ट ऐड, स्वच्छता, बाल विवाह, नशा मुक्ति, यातायात नियम समेत विभिन्न गतिविधियों को आयोजित कर विद्यार्थियों को जागरूक करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें :जी20 : नयी दिल्ली घोषणापत्र ‘ग्लोबल साउथ’ की आवाज बनेगा : भारत
बच्चे ड्रेस कोड में विद्यालय आए – डीसी
डीसी ने कहा कि शत प्रतिशत छात्रों का बैंक खाता खुलवाकर उन्हें सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करें. सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तथा शिक्षकों को अपनी मानसिकता बदलकर पूर्ण जवाबदेही के साथ कार्य करें. उन्होंने कहा कि सभी बच्चे ड्रेस कोड में विद्यालय आए तथा बच्चों को निर्धारित चाट के अनुसार भोजन उपलब्ध हो साथ ही रसोई बर्तन आदि का समुचित साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें. उन्होंने विद्यालय में स्वच्छता संबंधित सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने का आदेश दिया. ताकि वे विद्यालयों में दी जा रही सुविधाओं से अवगत हो सकें.
इसे भी पढ़ें :घाटशिला : बार एसोशिएसन के अध्यक्ष बने राकेश, महासिचव रमा प्रसाद मुखर्जी
ये थे उपस्थित
बैठक में डीसी के साथ उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : सड़क दुर्घटनाओं पर नहीं लग रही रोक, 8 माह में 80 लोगों की गई जान