Adityapur : आदित्यपुर के विलुप्त होते खेल मैदान के लिए पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि आदित्यपुर में खेल के निदान की बहुत जरूरत है. इसलिए जागृति मैदान को खेल मैदान के रूप में डेवलप करना चाहिए न कि कोई कार्यालय के रूप में. इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर समूचे आदित्यपुरवासियों को सड़क पर उतर कर विरोध करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आवास बोर्ड अब जन हितैषी नहीं रह गई है. वह टाउन प्लानर नक्शा को पैसे की लालच में बदल कर पहले ही सारे ओपन स्पेस को बेच चुकी है.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : अपर सचिव व अपर आयुक्त ने जांचोपरांत पानी टंकी का काम कराया बंद
अब उसकी नजर खेल के मैदान पर है. हर मुहल्ले में एक खेल का मैदान डेवलप होना चाहिए. इधर नगर विकास विभाग के अपर सचिव के नगर आगमन पर वरिष्ठ नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष रविन्द्र नाथ चौबे के नेतृत्व में उनसे मिलकर जागृति मैदान समेत नगर निगम के सारे मैदानों को मैदान के रूप में विकसित करने का अनुरोध किया है. उन्होंने अपर सचिव को आगाह भी किया कि अगर नगर विकास विभाग अपना निर्णय नहीं बदलती है तो समूचे आदित्यपुर नगर निगमवासी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे.
[wpse_comments_template]