Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर 2 स्थित कुलूपटांगा बस्ती रोड नंबर 19 में कांग्रेस कार्यालय में पूर्व सांसद स्वर्गीय विजय सिंह सोय की 23वी पुण्यतिथि मनाई गई. कांग्रेस के सरायकेला जिला महासचिव खिरोद सरदार की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर सरायकेला खरसावां जिला महासचिव मुकेश श्रीवास्तव, विनोद प्रधान, लालबाबू सरदार, मिसर वनसरिया, सपन प्रधान, प्रकाश मंडल, रमेश बलमुचू, संगीता प्रधान, झरना मन्ना, डॉ जेके गांगुली, प्रभा कुमार प्रधान, शैलेश सिंह, मृत्युंजय सरदार, राजेश प्रधान समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा; विधायक दीपक बिरुवा ने किया विद्युत शवगृह का उद्घाटन
Leave a Reply