Adityapur (Sanjeev Mehta) : 12 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान की सोमवार को भाजयुमो जिला कमेटी ने शुरुआत की. बता दें कि अमृतकाल महोत्सव के दौरान हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो रही है. इसके निमित्त आज भाजपा युवा मोर्चा सरायकेला जिलाध्यक्ष अनुराग जायसवाल के नेतृत्व में गम्हरिया ब्लॉक परिसर स्थित महात्मा गांधी के स्मारक स्थल की पहले साफ सफाई और साज सज्जा कर गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया. इसमें भाजपा नेत्री रितिका मुखी, भाजपा के निवर्तमान आदित्यपुर मंडल अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह, विजय सोनार, अमन कुमार, पूर्व उप-मुखिया राकेश सिंह चंदेल, मोनू झा, छोटू कुमार, महेश सिंह, शुभम वर्मा, अमरीत सिंह, मनीष पांडेय, अंकित कुमार, मंटू कुमार, सम्राट कुमार और सभी युवा साथी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : तमिलनाडु के मुलाई बोरवेल्स कंपनी में काम कर रहे युवक की बुरुडीह में मौत
Leave a Reply