- पानी के तेज बहाव के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही दिक्कत
- पांच नाबालिग एक साथ नहाने आये थे
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आसंगी बस्ती स्थित खरकई नदी के चेक डैम पर स्नान करने आए पांच नाबालिग युवकों में से दो डूब गए हैं. घटना रविवार शाम करीब तीन बजे की बताई जा रही है. इस घटना में डूबे नाबालिगों में एक का नाम आदित्य उर्फ भोलू महतो तथा दूसरे का नाम गोलू उर्फ सुमित मोदी है. दोनों इच्छापुर लाइन टोला का रहनेवाले बताये गये हैं. मौके पर आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार अपने दलबल के साथ पहुंच गए हैं. डूबे दोनो युवकों की खोजबीन शुरू कर दी गयी है. पुलिस ने नदी का पानी कम करने के लिए गाजिया चेकडैम बंद करने को लेकर निर्देश दिए हैं. वहीं जमशेदपुर से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. पानी का काफी प्रेशर होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में दिक्कत आ रही है. बचाव दल पानी कम होने का इंतजार कर रहा है. चेकडैम के पास पत्थर होने के कारण भी उन्हें काफी परेशानी हो रही है. घटना स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए हैं.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सेल की गुवा अयस्क खदान ने माइंस सेफ्टी में जीता प्रथम पुरस्कार
Leave a Reply