Adityapur (Sanjeev Mehta) : मंगलवार को अहले सुबह-सुबह ही कांड्रा एसकेजी कम्पनी के समीप जलापूर्ति पाइप लाइन सफाई के क्रम में जेसीबी से क्षतिग्रस्त हो गया. बता दें कि कांड्रा एसकेजी कंपनी के बगल से पाइप बस्ती एवं कांड्रा एसकेजी कॉलोनी में आया हुआ है. जो कि आज सुबह जेसीबी के द्वारा सफाई के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया और पाइप से पानी मैदान में बहने लगा.
इसे भी पढ़ें :सरायकेला : रखरखाव के अभाव में वर्षों से बेकार पड़ा अमृतधारा संयंत्र
जल्द सही नहीं किया गया तो सड़क पर बहेगा पानी
कांड्रा रघुनाथपुर पेयजल आपूर्ति योजना के तहत कांड्रा मोड़ से पाइप लाइन एसकेजी कॉलोनी व बस्ती में आई हुई है, जो कि आज सफाई के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई है. यदि पाइप को जल्द ही सही नहीं किया गया तो पेयजलापूर्ति का सारा पानी बेकार जाएगा और पानी सड़क में बहेगा. खबर पाकर पेयजल के संचालक वरुण नाग कांड्रा एसकेजी मैदान पहुंचे और क्षतिग्रस्त हुए पाइप को बंद कर दिया ताकि पानी सड़क में ना बहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त हुए पाइप को जल्द ही ठीक किया जाएगा ताकि पानी सुचारु रुप से मिल सके.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : टेल्को में अधिवक्ता से मोबाइल की छिनतई

