Adityapur (Sanjeev Mehta) : 5 फरवरी 2023 को जी टाउन मैदान बिष्टुपुर में होनेवाली यादव समन्वय समिति का पारिवारिक मिलन सह वनभोज का स्थल परिवर्तन किया गया है. अब यदुवंशियों का पारिवारिक मिलन समारोह आदित्यपुर के जय प्रकाश उद्यान में 5 फरवरी रविवार को आयोजित होगा. जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष अजित कुमार, उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव और कोषाध्यक्ष उमेश यादव ने बताया कि इस आयोजन में करीब 5-7 हजार यदुवंशी परिवार के जुटने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : बाबा भोलेनाथ सभी का कल्याण करते हैं-अंजू दीदी
पूरे कोल्हान के यदुवंशी समाज के लोग जुटेंगे
कार्यक्रम में शहीद युवाओं को श्रद्धांजलि, मेधावी छात्रों को और वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में पूरे कोल्हान के यदुवंशी समाज के लोग जुटेंगे. समाज के विशिष्ट लोगों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है, मसलन एमपी, एमएलए आदि कार्यक्रम में आएंगे. बता दें कि पारिवारिक मिलन समारोह के लिए नियंत्रक मंडली गठित है जिसमें संरक्षक, डीएन सिंह यादव, रामवचन यादव, एसएन यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, एसएन यादव, लालन प्रसाद यादव, राजकिशोर यादव, सत्यनारायण सिंह यादव, महाससचिव उमेश यादव, काशीनाथ सिंह यादव, ब्रह्मदेव सिंह यादव आदि शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें :जादूगोड़ा : लड्डू अरुण एंड नवीन मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 26 फरवरी से






