Adityapur (Sanjeev Mehta) : युवा जनशक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा ने 15 अगस्त को अपने जन्मदिन के मौके पर तिरंगा बाइक रैली निकालकर बर्मामाइंस स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धों संग जन्मदिन मनाया. अभय झा ने कार्यकर्ता के साथ आदित्यपुर से बाइक रैली निकाली. वे वृद्धाश्रम पहुंचकर दिव्यांगजनों और वृद्धजनों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. साथ ही सबको स्वादिष्ट भोजन, मिठाई आदि खिलाया और खुद भी भोजन किया.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : खदान में 36 लाख टन उत्पादन एवं 39 लाख टन डिस्पैच हुआ : सीजीएम
संस्था के मैनेजर निमाई दास ने कहा कि हम समाज से वंचित लोगों को जो प्यार दिया वह आज तक किसी ने नहीं दिया. इस कार्यक्रम में मोर्चा के महासचिव विकास सिन्हा, उपाध्याक्ष प्रभात सिंह चौहान, मंजीत सिंह, रोशन ठाकुर, पवन श्रीवास्तव, महिला अध्यक्ष मुकुल महथा, विधि सलाहकार दीपक महथा, लाल सिंह, प्रीति झा, कार्तिक झा, राजेश कुमार, रिंकू देवी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
Leave a Reply