
Jamshedpur : शहर की पुरानी संस्थाओं में से एक आंध्रा ड्रामेटिक लिट्रेरी (एडीएल) सोसायटी (आंध्रा एसोसिएशन) की स्थापना के कल 1 सितंबर 2021 को 104 वर्ष पूरे हो जाएंगे. शहर की पुरानी संस्थाओं में से एक इस संस्था में हमेशा कुछ न कुछ विवाद रहा है. 2020 से संस्था का चुनाव नहीं कराया गया है. इससे सदस्यों में नाराजगी है. इतनी पुरानी संस्था के नियमों के अनुसार संचालित नहीं होने का मामला जिला प्रशासन के पास भी पहुंच चुका है. 2020 में उक्त संस्था के चुनाव को लेकर सदस्यों ने काफी दबाव बनाया, लेकिन कोरोना काल का हवाला देकर चुनाव टाल दिया गया. चुनाव का मामला एक बार फिर तूल पकड़ रहा है. संस्था के महासचिव ए वेंकटेश्वर राव ने सोसायटी की 104वां स्थापना दिवस एक सितंबर के अवसर पर विशेष आमसभा बुलाने की मांग दोहराई है. उन्होंने कहा कि संस्था के विस्तार के लिए 25 लाख की लागत से मानगो में पांच एकड़ भूमि खरीदी गई थी, लेकिन उसपर 18 वर्ष बाद भी कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ है. उक्त भूमि के संबंध में संस्था की वर्तमान कार्यकारिणी से जवाब मांगा है.
कार्यसमिति का कार्यकाल 2020 में हो चुका है समाप्त
उन्होंने कहा कि संस्था के ट्रस्टी टी आदिनारायण राव, अध्यक्ष वाई ईश्वर राव को सदस्यों को पूरा ब्यौरा देना चाहिए. वर्तमान कार्यसमिति का कार्यकाल 2020 में ही समाप्त हो गया है. वहीं दो ट्रस्टी, स्व. बीएस राव और एसएस राव का निधन हो जाने के कारण उक्त दोनों पद खाली हैं. 1500 आजीवन सदस्यों वाली आंध्रा एसोसिएशन के सदस्यों की भावनाओं का सम्मान करते हुए नई कमेटी और ट्रस्टी चुनने के लिए चुनाव की घोषणा होनी चाहिए. उक्त मांग उन्होंने महासचिव एम रवि कुमार से की. उन्होंने कहा कि सभी सदस्य इस अवसर पर प्रण लें कि एडीएल सोसायटी की पूर्व वैभव-शिक्षा, कला और साहित्य को फिर से पुनर्जीवित करेंगे.
[wpse_comments_template]