Adra : आने वाले दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए, आद्रा रेलवे ने कुछ और त्योहारी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है, इनमें कई ट्रेनें दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल के अंतर्गत कई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी. दैनिक चलने वाली ट्रेनों में प्रमुख, ट्रेन संख्या 03287/03288 (दुर्ग-राजेंद्रनगर टर्मिनल-दुर्ग) का परिचालन दिनांक 10 नवंबर 2020 से 2 दिसंबर 2020 के बीच किया जाएगा, जहां ट्रेन संख्या 03288 का संचालन दिनांक 10 नवंबर 2020 से 30 नवंबर 2020 तक किया जाएगा, वहीं गाड़ी संख्या 03287 को दिनांक 12 नवंबर 2020 से 2 दिसंबर 2020 तक चलाया जाएगा. चांडिल, बाराभुम, पुरुलिया, अनारा, जयचंडीपहाड़ और बर्नपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों में ठहराव दिए गए हैं.
रांची,पटना,बोकारो समेत अन्य शहरों के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें
बताते चलें कि नियमित गाड़ी संख्या 13288/13287 (साउथ बिहार एक्सप्रेस) दैनिक समय के अनुसार चलेंगी,दैनिक चलने वाली ट्रेनों में गाड़ी संख्या 02363/02364 (पटना-रांची-पटना) स्पेशल जिसका परिचालन दिनांक 10 नवंबर 2020 से 30 नवंबर 2020 तक किया जाएगा, बोकारो स्टील सिटी स्टेशन के रास्ते रोज़ाना पटना से रांची और रांची से पटना के बीच यह ट्रेनें चलेगी, ट्रेन के समय सारणी मार्ग और ठहराव, नियमित गाड़ी संख्या 12365/12366 के अनुसार ही होगा. यह ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होंगी, रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वह कृपया यात्रा से पहले अपने आरक्षण की पुष्टिकरण कर ले और अपने और साथी यात्रियों की सुरक्षा हेतु, यात्रा के दौरान कोविड-19 के सरकारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें. इन ट्रेनों की समय सारणी,मार्ग और ठहराव की अन्य अतिरिक्त जानकारी रेलवे की एनटीईएस वेबसाइट पर उपलब्ध है.