America : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है अमेरिका को नाश्ता किया रूप में कौन मिलेगा यह तो फिलहाल तय नहीं लेकिन आने वाले राष्ट्रपति को क्या-क्या मिलेगा ये जानना होगा दिलचस्प! क्योंकि अमेरिका का राष्ट्रपति होना न केवल रूतबे की बात है, बल्कि इस पद पर आसीन व्यक्ति का भौकाल भी जबर्दस्त होता है। एक अमेरिकी राष्ट्रपति अपने कार्यकाल में 400,000 डॉलर का वेतन तो पाता है ही, साथ ही उसे मिलता है एक आलिशान घर,आपको लगेगा इसमें नया क्या है राष्ट्रपति भवन तो हमारे यहां भी होता है। तो आइये एक नजर डालें, अमेरिकी राष्ट्रपति को एक व्यक्तिगत विमान और हेलिकॉप्टर सहित मिलने वाली विशेष सुविधाओं पर।
व्हाइट हाउस
एक अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास सन् 1800 में निर्मित होने के बाद से कई परिवर्तनों से गुजरा है। छह मंजिला, 55,000 वर्ग फुट की इमारत में 132 कमरे, 35 बाथरूम और 28 फायरप्लेस शामिल हैं। इसमें एक टेनिस कोर्ट, एक बॉलिंग एली, एक पारिवारिक मूवी थियेटर, एक जॉगिंग ट्रैक और एक स्विमिंग पूल है। आवास में 5 पूर्णकालिक रसोइये, एक मुख्य सुलेखक, फूल विक्रेता, नौकरानी और बटलर कार्यरत होते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के अलावा व्हाइट हाउस में 100 पूर्णकालिक कर्मचारी होते हैं।
ब्लेयर हाउस
अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए आधिकारिक राज्य अतिथि गृह, व्हाइट हाउस से 70,000 वर्ग फुट अधिक बड़ा है। मेहमानों और कर्मचारियों के लिए 20 से अधिक बेडरूम, 35 बाथरूम, चार डाइनिंग रूम, एक जिम, एक फूल की दुकान और एक हेयर सैलून सहित कई 119 कमरे हैं।
कैम्प डेविड
1935 में स्थापित, यह 128 एकड़ की संपत्ति है, जो मैरीलैंड के पहाड़ों में है। फ्रैंकलिन रूजवेल्ट के बाद से हर राष्ट्रपति ने इसका इस्तेमाल किया है।
एयर फोर्स वन
एयर फोर्स वन एक ऐसा विमान जिसे अभेद्य किला भी कहा जाता है अमेरिका के राष्ट्रपति एक देश से दूसरे देश की यात्रा इसी के जरिए करते हैं। विमान की कई खासियतें हैं विमान पर मिसाइल हमले का भी असर नहीं होता। ये 45 हजार फीट तक की ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम होता है। ऊंचाई के मामले में ये 6 मंजिले इमारत जितनी और लंबाई में एक फुटबॉल के मैदान जितनी है। विमान अंदर से तीन स्तर में बंटा है। इसमें राष्ट्रपति के लिए खास सुईट भी है, जिसमें बड़ा सा कार्यालय, कॉन्फ्रेंस रूम और बाथरूम होता है।
मरीन चोपर
राष्ट्रपति की आधिकारिक चॉपर,एक जैसी दिखने वाली 5 हेलिकॉप्टरों के साथ उड़ती है। यह इंजन के विफल होने पर भी 150 मील प्रति घंटे से अधिक की दूरी तय कर सकता है। यह एंटी मिसाइल सिस्टम और बैलिस्टिक कवच से लैस होता है।
द बीस्ट
आसमान से लेकर जमीन तक अमेरिकी राष्ट्रपति सुरक्षा उपकरणों के कवच कुण्डल से लैस होते हैं। काले रंग की कार द बीस्ट पर ना बम का असर होता है ना है जैविक हथियारों का। कार की ऊंचाई 18 फीट होती है और इसके दरवाजे 8 इन्च मोटा होता है। कार की खिड़की के शीशे 5 लेयर वाले बुलेटप्रूफ शीशों का भी पूरा होता है। यानि चाहे आसमान हो या जमीन राष्ट्रपति की सुरक्षा का कोई सानी नहीं।
खुफिया एजेंसी
अमेरिका के राष्ट्रपति और उनका परिवार देश की सबसे पुरानी और विश्वसनीय एजेंसी फेडरेशन इनवेस्टिगेटिव एजेंसी की चाक चौबंद सुरक्षा में रहती हैं।
वेतन और भत्ते
अमेरिका के राष्ट्रपति 4 लाख डॉलर यानी 2.74 करोड़ रुपए की तनख्वाह पाते हैं। साथ ही उन्हें 50 हजार डॉलर का वार्षिक भत्ता मिलता भी है। 19,000 डॉलर की एंटरटेनमेंट भत्ते का भी प्रावधान राष्ट्रपति के लिये है। यही नहीं सरकार एक राष्ट्रपति को 67 लाख का भत्ता सिर्फ घुमने के लिए देती है।
रिटायर्ड राष्ट्रपति की पेंशन
रिटायर्ड राष्ट्रपति आवास और परिवहन सुविधा का लाभ तो नहीं लेते, हालांकि वे पेंशन के हकदार होते हैं। एक सेवानिवृत्त राष्ट्रपति की वार्षिक पेंशन $ 200,000 होती है। इसके अलावा, एक पूर्व राष्ट्रपति की विधवा $ 100,000 के वार्षिक भत्ते की भी हकदार होती है।