Hazaribagh:मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अमनारी पंचायत के डंडई से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार युवक अवधेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू ने कर्ज के दबाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या की है. घटना के सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लॉकडाउन के कारण हो गये थे बेरोजगार
परिजनों का कहना है कि मृतक अवधेश की पत्नी सोनी देवी ने एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से 75 हजार का लोन लिया था. जिसे 11 किस्तों मे चुकाना था. लेकिन लॉकडाउन हो जाने के कारण वो और उसकी पत्नी दोनों बेरोजगार हो गये. इसी कारण दंपत्ती किश्त नहीं चुका पा रहे थे. परिजनों ने बताया कि कंपनी के कर्मचारियों की द्वारा उनपर लगातार दबाव बनाया जी रहा था. साथ ही परिजनों ने कर्ज ली गयी कंपनी पर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है.
31 अक्टूबर कर्ज वसूलने के दौरान किया था प्रताड़ित
31 अक्टूबर को कंपनी के कर्मी कर्ज वसूलने के लिए उसके घर आए थे. ऋण न चुकाने पर बैंककर्मी गांव की महिलाओं के सामने प्रताड़ित करने लगे थे. गांव के लोगों से उसने कर्ज वापस देने के लिए पैसा मांगा लेकिन सहायता ना मिलने पर युवक ने आत्महत्या कर ली.