Benguluru : कोरोना महामारी के बीच इस बार कई राज्यों के लोग दिवाली के मौके पर पटाखे नहीं फोड़ नहीं सकेंगे. दिल्ली, ओड़िशा और राजस्था:न और कर्नाटक सरकार ने इस पर बैन लगाया है. कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पां ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, हमने इस बारे में चर्चा की और इस दीपावली पर पटाखों पर बैन लगाने का फैसला ले रहे हैं. इस पर आदेश जारी किया जा रहा है. कोविड-19 के कारण ऐसा किया जा रहा है.’ सीएम बीएस येदियुरप्पाफ ने पटाखों पर प्रतिबंध लगाया है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते यह निर्णय लिया गया है.
दिल्ली सरकार ने बैन लगाने की अधिसूचना जारी की
दिल्ली सरकार ने पटाखे पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने के फैसले लिया था. शुक्रवार को केजरीवाल सरकार ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है. सरकार नौ नवंबर को एक बैठक बुलाएगी, जिसके बाद आदेश को लागू करने के लिए गाइडलाइन भी जारी की जाएगी.
आदेश का उल्लंघन करने वालों पर 1 लाख रुपये तक का जुर्माना लगेगा
अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली में 7 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक सभी तरह के पटाखे जलाने और इनकी बिक्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी. पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर रोजाना कार्यवाही रिपोर्ट दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (DPCC) को भेजी जाएगी. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर प्रीवेंशन एंड कंट्रोल आफ पॉल्यूशन एक्ट के तहत अधिकतम 1 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.