Jamshedpur: जमशेदपुर की 70 वर्षीय कांति देवी ने महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाने के बाद अपने जत्थे से बिछड़ गयी. फिर कांति देवी ने पैदल ही 520 किमी की दूरी तय की और अपने घर जमशेदपुर पहुंच गईं. कांति देवी ने बताया कि वे महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाने के लिए गयी थीं. वहां से लौटते समय वे अपने जत्थे से बिछड़ गयीं. इसके बाद उन्होंने पैदल ही जमशेदपुर की यात्रा शुरू की. उन्होंने बताया कि 10 दिनों में 520 किमी की दूरी तय की.
इसे भी पढ़ें –FIITJEE कोचिंग संस्थान से जुड़े बैंक खाते सीज किये जाने की प्रक्रिया जारी, करोड़ों रुपए जमा होने की खबर
परिजन खोजबीन में लगे थे
कांति देवी के परिवार वालों ने बताया कि वे उनकी खोजबीन में लग गये थे. उन्होंने बताया कि वे पुरी और प्रयागराज तक गए, लेकिन कांति देवी का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया. कांति देवी की साहसिक यात्रा की सराहना की जा रही है. उनके परिवार वालों ने बताया कि वे अपनी मां पर गर्व करते हैं.
इसे भी पढ़ें –पश्चिम बंगाल : बांग्लादेशी घुसपैठियों के बीएसएफ पर हमला किया, फायरिंग के बाद भागे, एक घायल