Search

असम में पीएम मोदी के बाद अमित शाह की जनसभा, कहा, यहां की भाषा-संस्कृति की रक्षा के लिए एनडीए की सरकार बनाइए

NewDelhi :  गृह मंत्री अमित शाह असम के कोकराझार में बीटीआर की पहले एकॉर्ड से संबंधित एक कार्यक्रम में शामिल हुए, इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. बता दें कि बोडोलैंड टेरिटोरियल रिजन (बीटीआर) एकॉर्ड पिछले साल 27 जनवरी को  केंद्र सरकार, असम राज्य सरकार और बोडो स्टेकहोल्डर्स के बीच हुआ था. इसके अलावा  हाल ही में भाजपा, यूपीपी और जीएसपी ने बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल का गठन किया है. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-creates-new-definition-of-gdp-said-modi-ji-has-made-tremendous-development-here/20461/">राहुल

गांधी की नजर में GDP की नयी परिभाषा, कहा, मोदी जी ने यहां जबरदस्त विकास किया है

बीटीआर एकॉर्ड के सभी नियमों का पालन किया जायेगा

.बीटीआर एकॉर्ड की पहली वर्षगांठ पर  अमित शाह ने कहा कि इस संधि के सभी नियमों का पालन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा असम की भाषा और संस्कृति की रक्षा करेगी. अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधाते हुए कहा कि  जिस कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकाल में शांति कायम नहीं की, विकास नहीं ला सकी, वो आज हमें सलाह दे रही हैं.  कहा कि इसने वर्षों तक असम रक्त-रंजित रहा, बोडो क्षेत्र रक्त-रंजित रहा, क्या किया कांग्रेस ने?  शाह ने कहा कि जो भी किया भाजपा सरकार ने किया. इसे भी पढ़ें :  भारत">https://lagatar.in/the-talks-between-the-military-commander-of-india-and-china-will-be-held-again-today-expected-hope-of-reducing-stress/20421/">भारत

और चीन के मिल्ट्री कमांडर के बीच आज फिर होगी बातचीत, तनाव कम होने की जतायी जा रही उम्मीद

असम को  भ्रष्टाचार से छुटकारा दिलाना है

कहा कि अगर असम को  भ्रष्टाचार से छुटकारा दिलाना है,  घुसपैठियों से मुक्त, आतंकवाद से मुक्त और प्रदूषण से मुक्त बनाना है तो मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ही बना सकती है. जनता से कहा कि चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ असम में NDA की सरकार बनाइए और बोडो लैंड के विकास को सुनिश्चित कीजिए. जनसभा में अमित शाह ने कहा कि मैंने अपने जीवन में तमाम रैलियों को संबोधित किया है, लेकिन इस रैली को संबोधित करते हुए मेरे मन को अपार शांति हो रही है. उन्होंने असम की जनता से कहा कि सेमीफाइनल की तरह ही फाइनल मैच भी जीतना है इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-home-minister-anil-deshmukh-asked-the-center-how-arnab-got-the-information-of-balakot-airstrike/20389/">महाराष्ट्र

के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने केंद्र से पूछा, अर्नब को कैसे मिली बालाकोट एयरस्ट्राइक की जानकारी  

एक साल पहले प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में बोडो शांति समझौता हुआ

शाह ने का, आज से ठीक एक साल पहले देश के प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में बोडो शांति समझौता हुआ और बोडो शांति समझौते के साथ प्रधानमंत्री जी ने संदेश दिया कि उत्तर पूर्व में जहां-जहां अशांति है, वहां बातचीत कीजिए और शांति का मार्ग प्रशस्त कीजिए. शाह ने आगे कहा कि  वर्षों से चली आयी समस्या ने 5000 से ज्यादा लोगों की जान ली, वो मोदी जी के दृढ़ निश्चय, मार्गदर्शन और हमारे प्रमोद जी के इनिशिएटिव के कारण आज ये समस्या शांत हो गई है और आने वाले अनेक वर्षों तक हमारा बोडो क्षेत्र विकास के रास्ते पर आगे चल पड़ेगा.

शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी असम के दौरे पर थे

बता दें कि असम में इसी साल विधानसभा का चुनाव है. शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी असम के दौरे पर थे. यहां पर पीएम मोदी ने 1.06 लाख भूमिहीन लोगों को जमीन का पट्टा दिया था. अमित शाह शनिवार को ही असम पहुंच गये थे. शनिवार को असम में अमित शाह ने आयुष्मान सीएपीएफ योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत भारत के सभी सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों को केन्द्रीय स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp