Ranchi : साइबर अपराधी खुली चुनौती दे रहे हैं. इन दिनों साइबर अपराधियों निशाने पर अफसरों के फेसबुक अकाउंट हैं. मंगलवार को साइबर अपराधियों ने झारखंड के डीजीपी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट खोलकर लोगों को को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं. साइबर अपराधियों ने कई लोगों से पैसे की मांग की. गौरतलब है कि साइबर अपराधियों के निशाने पर अफसरों और मंत्रियों के फेसबुक अकाउंट हैं. आईएएस, आईपीएस, डीएसपी, मंत्रियों, विधायकों, अफसरों, व्यवसायियों व नामचीन हस्तियों के फेसबुक एकाउंट का क्लोन तैयार कर उनके मित्रों की सूची में शामिल लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं. तबीयत खराब होने, अस्पताल में भर्ती होने और अति आवश्यक स्थिति दिखा कर पैसे की मांग की जा रही है.
रांची डीसी के फर्जी फेसबुक अकाउंट से मांगे गए पैसे
रांची डीसी छवि रंजन के नाम पर एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर साइबर अपराधियों ने दर्जनों लोगों से पैसे की मांग की थी. डीसी की फर्जी अकाउंट से मैसेज भेजा गया कहा गया कि जरूरी है, कुछ पैसे दो कल सुबह वापस कर दूंगा. सभी को फोन पे या गूगल पर पैसे भेजने के लिए कहा गया. इससे पहले कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन, डीएसपी कमल किशोर, बोकारो के एसपी, खूंटी एसपी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना कर साइबर अपराधियों ने बनाया है.