Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आगामी 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत इस दौरान जिला के सभी शाखाओं में विभिन्न तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे. यह जानकारी झारखंड प्रदेश के प्रवक्ता कमल किशोर अग्रवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.
बच्चों के लिए आलेख लेखन प्रतियोगिता होगी
इसी कड़ी में आगामी 5 अक्टूबर को कदमा शाखा अग्रवाल सम्मेलन द्वारा श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी मंदिर धर्मशाला कदमा में दो प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. पहली प्रतियोगिता अपराह्न 4 बजे से आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रतिभागियों को अग्रसेन जी के जीवनचरित्र व मूल्यों पर आलेख लिखना है. प्रतिभागियों के लिए आयु सीमा 10-16 वर्ष निर्धारित की गई है और समय सीमा 45 मिनट की रहेगी. प्रतिभागी हिंदी, अंग्रेजी एवं मारवाड़ी भाषा में आलेख लिख सकते हैं. पेन एवं पेपर आयोजकों द्वारा प्रदान किए जाएंगे. शब्दों की कोई सीमा नहीं रहेगी. मूल्यांकन का आधार भाषा, तथ्य, रिसर्च, प्रस्तुति, लिखावट, मात्रा, व्याकरण इत्यादि होगा. इस प्रतियोगिता के निर्णायक मामराज अग्रवाल बसंत और नवीन अग्रवाल रहेंगे. इसके संयोजक नरेश मोदी, सत्यनारायण अग्रवाल एवं विमल गुप्ता बनाये गये हैं.
महिलाओं की लोकगीत व कथा सुनाने की होगी प्रतियोगिता
दूसरी प्रतियोगिता अपराह्न 5 बजे से लोकगीत/कहानी (राजस्थानी/हरियाणवी भाषा) की है. जिसमें 18 वर्ष की आयु से ज्यादा की युवतियां व महिलाएं भाग ले सकती हैं. इसका थीम दैनंदिनी जीवन में उपयोगी लोकगीत हैं. बारह मास पड़ने वालों त्योहारों से संबंधित कथाएं, लोकगीत बिना देखे पढ़ना है. पारंपरिक वेशभूषा के लिए अतिरिक्त 10 अंक निर्धारित किए गए हैं. इसकी निर्णायक प्रभा पाडिया एवं मधु बाकरेवाल होंगी. इस कार्यक्रम की संयोजिका ऊषा शर्मा, सुमन गुप्ता एवं किरण खेमका बनाई गई हैं. उक्त कार्यक्रमों को सुचारू पूर्वक संचालन करने के लिए जिला अग्रवाल सम्मेलन के उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल, संतोष अग्रवाल, विजय गोयल, पवन अग्रवाल, संजय मित्तल, अर्जुन अग्रवाल, जीतेश शर्मा और गणेश अग्रवाल को विशेष जिम्मेदारी प्रदान की गई है.
[wpse_comments_template]