स्वास्थ्य विभाग की कमी दूर होगी
Deoghar: देवघर के पीटीआई भवन में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने शनिवार को एम्स डायरेक्टर के साथ बैठक की. इस दौरान देवघर में स्वास्थ्य विभाग की कमियों पर चर्चा की गयी. उसे दूर करने को लेकर विमर्श किया गया. खासकर ऑक्सीजन रेगुलेटर और रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर बातें की गईं.
कालाबाजारी पर लगेगी रोक
बैठक में कालाबाजारी पर रोक लगाने पर विचार किया गया. अस्पतालों में इसकी उपलब्धता को लेकर चर्चा की गई. बैठक में देवघर के झामुमो नेता सुरेश शाह और कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय और मीडिया प्रभारी दिनेश मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे. कृषि मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में जो भी कमी है उसे सोमवार तक दूर कर दिया जाएगा.
बादल पत्रलेख ने कहा कि ऑक्सीजन रेगुलेटर की बात हो या बेड का मामला हो, सारी कमियों को सोमवार तक दुरुस्त कर लिया जाएगा. सरकार कोरोना को लेकर गंभीर है. हर स्तर पर कोरोना का मुकाबला करने में लगी है. बता दें कि बीते चौबीस घंटे में देवघर जिले में 67 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 5 की मौत भी हो चुकी है.