नव निर्वाचित सांसद ने बताईं अपनी प्राथमिकताएं
Dhanbad : धनबाद के नवनिर्वाचित सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि धनबाद में एयरपोर्ट, एम्स और फ्लाईओवर को धरातल पर उतारेंगे. झरिया और बोकारो में विस्थापन की समस्या दूर करने का हर संभव प्रयास होगा. चुनाव जीतने के बाद ढुल्लू महतो बुधवार को धनबाद के पार्टी कार्यालय में अपनी पहली प्रेसवार्ता में मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं व मतदाताओं का आभार जताया. साथ ही अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाईं. कहा कि उनकी पहली कोशिश पूर्व सांसद पीएन सिंह के अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने की होगी. एयरपोर्ट, एम्स, फ्लाईओवर समेत अन्य विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का वायदा किया. कहा कि कोयलांचल में भीषण पेयजल संकट को दूर करना उनकी प्राथमिकता होगी. पीएम मोदी की गारंटियों पर खरा उतरने व जनता से किए वादों को पूरा करने का विश्वास दिलाया.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : जनबल पर धनबल पड़ा भारी, सेवा पर मेवा हुआ हावी- प्रदीप यादव
Leave a Reply