LagatarDesk : अब पटना के लोग भी हाई स्पीड इंटरनेट का लुत्फ उठा सकेंगे. एयरटेल ने पटना में 5जी सर्विस लॉन्च कर दी है. फिलहाल यह सर्विस कुछ खास इलाकों में ही शुरू हुई है. 5जी सर्विस धीरे-धीरे सभी जगह शुरू की जायेगी. एयरटेल की 5जी सर्विस पटना एयरपोर्ट पर भी उपलब्ध है. अब पटना एयरपोर्ट हाई स्पीड 5जी इंटरनेट सर्विस देने वाला सूबे का पहला एयरपोर्ट बन गया है. इसके अलावा पटना साहिब गुरुद्वारा, पटना जंक्शन, डाक बंगला, मौर्य लोक, बेली रोड, बोरिंग रोड, सिटी सेंटर मॉल और पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया सहित कुछ चुनींदा स्थानों पर उपलब्ध है. एयरटेल पूरे शहर में अपनी सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए नेटवर्क का विस्तार कर रही है. (पढ़ें, IFFI जूरी नदव लैपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को वल्गर और प्रोपेगैंडा कहा, फिल्ममेकर और अनुपम खेर ने किया पलटवार)
20-30 गुना अधिक स्पीड से चलेगी इंटरनेट
बिहार, झारखंड और ओडिशा के भारती एयरटेल के सीईओ अनुपम अरोड़ा ने कहा कि एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुना अधिक स्पीड के साथ बेहद फास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पूरे शहर में नेटवर्क का विस्तार करने की प्रक्रिया चल रही है. इससे एयरटेल यूजर्स को गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी गतिविधियों के लिए हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. बता दें कि एयरटेल 5जी प्लस सेवा बेंगलुरु एयरपोर्ट के नये टर्मिनल सहित पुणे, वाराणसी और नागपुर समेट अन्य एयरपोर्ट पर पहले से ही उपलब्ध है.
इसे भी पढ़ें : दरभंगा : RSS प्रमुख बोले- हिंदुस्तान में रहने वाला हर व्यक्ति हिंदू, संघ का सपना सबको एक साथ जोड़ना




