Medininagar: अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू ) द्वारा गुरुवार को नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय (NPU) के परीक्षा विभाग का घेराव कर तालाबंदी की गई. आंदोलनरत छात्रों ने कहा कि स्नातक सत्र 2021-24 और 2022-26 की चौथे सेमेस्टर की परीक्षा फरवरी महीने में ली गई थी, लेकिन पांच माह बाद भी परीक्षा परिणाम का कोई अता-पता नहीं है. यहीं तक कि 2021-24 के परीक्षा लेने के चार माह बाद दो विषयों की परीक्षा रद्द कर दी गई. जिसकी परीक्षा तिथि इस महीने निर्धारित की गई है. छात्रों का नेतृत्व कर रहे आजसू के विश्वविद्यालय प्रभारी हिमांशु रंजन ने कहा कि अब अगर विश्वविद्यालय इस महीने उन दोनों विषयों की परीक्षा लेती है तो परिणाम आने में और चार महीने लग जायेंगे ऊपर से यह सत्र पहले ही एक वर्ष देरी से चल रहा है.
तालाबंदी के बाद एनपीयू के कुलानुशासक डॉक्टर केसी झा ने छात्रों से वार्ता कर समझाने का प्रयास किया. छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें चार सूत्री ज्ञापन सौंपकर परीक्षा विभाग पर कार्रवाई करने, सत्र 2021-24 और 2022-26 का परीक्षा परिणाम तथा स्नातक व स्नातकोर की परीक्षा सारिणी शीघ्र प्रकाशित करने, सभी सत्रों को नियमित करने की मांग शामिल है. कुलसचिव ने प्रतिनिधिमंडल सदस्यों को आश्वासन दिया कि सभी बिंदुओं पर परीक्षा नियंत्रक से वार्ता कर छात्र हित में उचित दिशा निर्देश दिया जायेगा. छात्र नेता अभिषेक राज ने कहा कि विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग अपनी कार्यशैली में सुधार करे नहीं तो आजसू उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा. मौके पर शुभम कुमार सिंह, नंदन कुमार सिंह, सौरभ वर्मा, अभिषेक तिवारी, कुलवंत सिंह, मनीष कुमार, रवि राज आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन, सात जिलों में सड़क संपर्क टूटा, यात्री फंसे
Leave a Reply