Ranchi: दिल्ली से सटे सिंधु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में झाऱखंड की भी भागीदारी हो चुकी है. रांची के डोरंडा निवासी मो. अकबर वाया दिल्ली सिंधु बॉडर पहुंच गये और किसानों के आंदोलन में शामिल हो गये. मो. अकबर झारखंड आंदोलनकारी हैं और आजसू में रहकर इन्होंने झारखंड अलग राज्य के लिए काफी आंदोलन भी किये. फिलहाल किसानों का आवाज बुलंद करने वे सिंधु बॉर्डर पहुंच गये हैं.
इसे भी पढ़ें- CM हेमंत सोरेन ने कोर्ट में दी याचिका, ‘निशिकांत दुबे को ट्विटर पर लिखने से रोकें’
सिंधु बॉर्डर पर किसानों के साध दिया धरना
सिंधु बॉर्डर अकबर भाई अपनी बेटी के साथ आंदोलन में शामिल हुए और कृषि कानून के विरोध में नारे भी लगाये. ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के बैनर तले उन्होंने नारे लगाये. उन्होंने कहा कि किसानों का हित देश में सबसे ऊपर होना चाहिए. पूरे देश के लोगों का पेट भरने वाले आंदोलन पर हैं और सबको उनका साथ देना चाहिए. यह सिर्फ किसानों का मसला नहीं है, हर व्यक्ति को इस बारे में गंभीरता से सोचनी चाहिए और सरकार को उनकी आवाज सुननी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि किसानों के मर्जी के बगैर उनपर कोई कानून नहीं थोपी जानी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- कच्छः किसानों की हर शंका का करेंगे समाधान, विपक्ष कर रहा गुमराह- PM