बदल मामले में बाबूलाल को झारखंड हाईकोर्ट से झटका, स्पीकर की कार्रवाई पर लगी रोक हटायी इसमें उन्होंने राम">https://lagatar.in/foreign-and-corporate-money-will-not-be-spent-in-construction-of-ram-temple-know-how-much-can-help/10483/">राम
मंदिर को लेकर एक खास अपील की है और दान देने की बात कही है. वीडियो में Akshay कहते हैं- ‘बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में हमारे श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. अब योगदान की बारी हमारी है. मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे. जय सियाराम’. [caption id="attachment_19155" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> अक्षय ने याद दिलाई राम सेतु निर्माण में गिलहरी का योगदान देने की बारी हमारी[/caption]
Akshay ने कहा योगदान देने की बारी हमारी
उन्होंने वीडियो में रामसेतु की कहानी याद दिलाने की कोशिश की है. वीडियो में Akshay ने कहा, ‘जब एक तरफ वानरों की सेना थी और दूसरी तरफ लंका. इन दोनों के बीच में महासमंदर. वानर सेना बड़े-बड़े पत्थ र उठाकर समंदर में डालकर राम सेतु का निर्माण कर रही थी. यह सब सीता मैया को वापस लाने की तैयारी थी. प्रभु श्री राम समंदर किनारे पर खड़े सबकुछ देख रहे थे. तभी उनकी नजर एक गिलहरी पर पड़ी. गिलहरी पानी में जाती और भीगकर किनारे आती. रेत में लोट जाती और राम सेतु के पत्थरों की ओर भागती. वह बार-बार ऐसा ही कर रही थी. रामजी को आश्चर्य हुआ कि यह हो क्या़ रहा है. वह गिलहरी के पास गये और पूछा- तुम कर क्या रही हो? गिलहरी ने जवाब दिया- मैं अपने शरीर को गीला करके उस पर रेत लपेट कर, पत्थरों के बीच की दरारों को भरती हूं. इस तरह राम सेतु के निर्माण में मैं भी अपना छोटा सा योगदान दे रही हूं’. इसे भी पढ़ें: झारखंड">https://lagatar.in/no-helmet-no-fuel-boards-installed-at-petrol-pump-for-road-safety-month/19123/">झारखंडमें फैशन करियर -1: जानें उन कंपनियों को जो करवाती हैं फैशन इवेंट
बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में हमारे श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चूका है...अब योगदान की बारी हमारी है l मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे l जय सियाराम ?? pic.twitter.com/5SvzgfBVCf
">https://t.co/5SvzgfBVCf">pic.twitter.com/5SvzgfBVCf
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January">https://twitter.com/akshaykumar/status/1350733771935412226?ref_src=twsrc%5Etfw">January
17, 2021
ट्रोलर ने कहा भारतीय मूल के नहीं हैं Akshay
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट करते ही वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ लोग लगातार">https://lagatar.in/">लगातारकिसान">https://lagatar.in/give-praise-to-the-maturity-of-the-farmer-movement/18368/">किसान
आंदोलन को लेकर अक्षय कुमार को बुरा भला कह रहे हैं. तो कुछ इसे अक्षय की आने वाली फिल्म ‘राम सेतु’ की प्रोमोशन एक्टिविटी बता रहे हैं. इसे भी पढ़ें: अमित">https://lagatar.in/amit-shah-rewarded-corona-warriors-police-personnel-said-delhi-police-passed-every-test/19129/">अमित
शाह ने कोरोना वॉरियर्स पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया, कहा, हर परीक्षा में पास हुई दिल्ली पुलिस एक यूजर ने कहा कि Akshay भारतीय भी हैं और पंजाबी भी लेकिन उन्होंने कियान आंदोलन के समर्थन में कुछ नहीं बोला. वहीं एक यूजर ने उन्हें भारतीय मानने से इंकार कर दिया. यूजर ने कहा Akshay तो भारतीय मूल के हैं ही नहीं, वे तो Canadian हैं.

Leave a Comment