Lagatardesk: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म “खेल खेल में का शानदार ट्रेलर लॉन्च हुआ. ट्रेलर आते ही फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है. खेल खेल में एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. लोग इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. वहीं इस फिल्म में एक्टर फरदीन खान काफी दिनों बाद अपना कमबैक करने जा रहे हैं. इस फिल्म में कॉमेडी भरपूर है. फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है.
रिपोर्टस की मानें तो पहले फिल्म की रिलीज डेट सितंबर 2024 रखी गई थी. लेकिन अब ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी .15 अगस्त को इस फिल्म का सामना दो दमदार फिल्मों स्त्री 2 और वेदा से होगी.
कैसा है फिल्म का ट्रेलर
हाल ही में लॉन्च हुए फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार दिख रहा है. फिल्म के ट्रेलर को देखकर ये लग रहा है कि इसकी कहानी प्यार, शादी और दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है. रहस्य और झूठ उजागर होने लगते हैं, एक-दूसरे के बारे में छिपी सच्चाइयों को बताना शुरू कर देते हैं. सभी लोग एक मजेदार सफर पर निकल पड़ते हैं, अक्षय की इस फिल्म का ट्रेलर उनकी गरम मसाला फिल्म के कुछ सीन्स से मिलता जुलता है.खेल खेल में’ फिल्म में करीब 17 साल बाद अक्षय कुमार और फरदीन खान साथ दिखने जा रहे हैं. इससे पहले दोनों साल 2007 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘हे बेबी’ में साथ नजर आए थे.
स्टारकास्ट
इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो लीड रोल में अक्षय कुमार के अलावा एक्ट्रेस वाणी कपूर, तापसी पन्नू और एमी विर्क और दो तीन कलाकार नजर आएंगे. ये पूरी कास्ट रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. जो 15 अगस्त को रिलीज होगी.
[wpse_comments_template]