Ranchi: दीपावली और छठ को देखते हुए राज्य में यात्रियों की आवाजाही बढ़ी है. इसके अलावा बाजार में अचानक भीड़ भी बढ़ गयी है, इसे देखते हुए सतर्कता बढ़ायी जा रही है. सिविल सर्जन रांची डॉ विनोद कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना जांच बढ़ायी जा रही है, जांच को दोगुना करने पर जोर दिया जा रहा है. जांच बढ़ाने को लेकर रांची जिले में दस टीम बढ़ायी गयी है. वर्तमान में रांची जिला में करीब छह हजार लोगों की जांच की जा रही है, जिसमे करीब पांच हजार जांच रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट में ही हो रहा है. उन्होंने बताया कि जांच सार्वजनिक जगहों पर हो इसपर जोर दिया जा रहा है. सिविल सर्जन ने बताया कि पिछली बार भी बाजार में भीड़ बढ़ने के कारण कोरोना के मामलों में तेजी आयी थी. इसलिए सतर्कता को लेकर लोगों को भी जागरूक रहने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें- छठ पूजा बाद जारी होगी पंचायत चुनाव की अधिसूचना, तैयारी पूरी
राज्य में कोरोना के सबसे अधिक मरीज रांची जिले में
राज्य में कोरोना के सबसे अधिक मामले रांची जिले में हैं. वर्तमान में राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 108 है, वहीं, रांची जिले में मरीजों की संख्या 38 है. रविवार को कोरोना के कुल 10 मरीज पूरे राज्य में मिले थे, सभी मरीज रांची जिले के थे. बता दें कि रांची के बाद सबसे अधिक मरीज पूर्वी सिंहभूम जिले में हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि जहां भीड़ बढ़ेगी, कोरोना के मामले बढ़ने की संभावना भी बढ़ जाएगी. कोरोना की दूसरी लहर भी राज्य में होली के बाद सामने आए थे, क्योंकि इस दौरान लोगों की आवाजाही बढ़ी थी.


