Lagatar Dsek : छत्तीसगढ़ के गौरेला अंजनि गांव में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने वाले सभी 70 लोग कोराना पॉजिटिव मिले हैं. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही गांव में दर्जनभर लोगों की तबीयत खराब है. स्वास्थ्य विभाग की जांच में संक्रमितों की जानकारी मिली. इसके बाद जिला प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. जिला प्रशासन की जांच में पता चला कि शादी समारोह प्रशासन से बिना अनुमति के आयोजित हुआ था. रोहिणी प्रसाद उपाध्याय, जिनके यहां शादी समारोह हुआ, की गलती और प्रशासनिक लापरवाही के चलते ग्राम अंजनी में 69 लोगो कोरोना संक्रमित हो गए. कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्राम अंजनी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. वहीं सभी प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम में भी प्रतिबंध लगाया गया है.
शादी समारोह में बिलासपुर से भी बुलाए गए थे मेहमान
गौरेला के अंजनि गांव में 30 अप्रैल को रोहणी प्रसाद उपाध्याय की बेटी की शादी थी. इसकी अनुमति भी प्रशासन से नहीं ली गई. भोज कार्यक्रम में 70 लोग जुटे. बिलासपुर से भी 25 व्यक्ति आए थे. जिसकी शिकायत पुलिस से तहसीलदार ने की थी. इसके बाद 4 से 8 मई तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में चेकअप कैंप लगाया गया था. और अब गांव को ही कंटेनमेंट जोन घोषित करना पड़ा हैं.
शादी वाले घर में पांच संक्रमित, रोहणी प्रसाद के खिलाफ मामला दर्ज
स्वास्थ्य विभाग की जांच में गांव के 70 लोग कोरोना संक्रमित मिले. इसमें रोहणी प्रसाद उपाध्याय के घर में भी पांच लोग शामिल हैं. इनमें से कुछ लोगों को कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है. जबकि अन्य लोग होम आइसोलेशन में हैं. इसके चलते गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. शादी के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने पर गौरेला थाने में रोहणी प्रसाद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसमें रोहणी को संक्रमण फैलाने का जिम्मेदार बताया गया है.